केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी को लेकर मंथन दिल्ली में

देहरादून

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गरमाई हुई है।  नामांकन शुरू होने के बाद उत्तराखंड में प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन में जुट गई है। कांग्रेस  24 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नाम के चयन को लेकर   दिल्ली में एक बड़ी बैठक करने जा रही है। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी और सांसद कुमारी शैलजा करेगी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह के अलावा चारों पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति के साथ प्रत्याशी को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

22 अक्टूबर को भी प्रदेश प्रभारी द्वारा वर्चुअल तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की गई थी। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी को केदारनाथ उपचुनाव एकजुट लड़ने के निर्देश दिए थे । लेकिन केदारनाथ उपचुनाव के लिए बनाई गई ऑब्जर्वर की टीम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बीच असमंजस कांग्रेस की एकजुटता पर सवाल खड़े कर रही है ।

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि जल्द कांग्रेस पार्टी मंथन करके अपने उम्मीदवारों को उतरने जा रही है। जन्नत दावेदार के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता एकजुट होकर चुनाव में जीत हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *