Dehradun

पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत उत्तराखंड को तीन वर्षों में 40 हजार आवासीय भवनों की छत पर सौर संयंत्र की स्थापना का लक्ष्य मिला है। योजना के प्रति उत्साह का अंदाजा इससे लग सकता है कि अब तक इस याेजना का लाभ लेने के 62,144 आवेदन ऊर्जा विभाग को प्राप्त हो चुके हैं। इसमें से 29,621 सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित हो चुके हैं। इनमें से 24,948 व्यक्तियों को केंद्र सरकार से सब्सिडी मिल चुकी है।
40 मेगावाट से अधिक क्षमता के संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है। सौर ऊर्जा को हरित ऊर्जा के रूप में पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का अभियान छेड़े हुए हैं। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के साथ ही पीएम सूर्यघर योजना भी संचालित हो रही है।
पीएम सूर्यघर योजना में नागरिकों को उनके आवासीय भवनों की छत पर सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना को लेकर प्रदेश में अभी तक बड़ा उत्साह देखने को मिला है। यद्यपि, यह उत्साह पर्वतीय जिलों की तुलना में मैदानी जिलों में अधिक देखने को मिल रहा है। सीएम सौर स्वरोजगार योजना में पर्वतीय जिलों की भागीदारी अपेक्षाकृत अधिक है।
