देहरादून

फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया को 14 मई को देश में सबसे अधिक फायर अलर्ट उत्तराखंड से प्राप्त हुए हैं। देश में 158 फायर अलर्ट मिले। इसमें उत्तराखंड से ही 44 मिले। इसके अलावा यूपी 24, मध्य प्रदेश 21, उड़ीसा 15 और जम्मू- कश्मीर से आठ फायर अलर्ट मिले।
वहीं, बृहस्पतिवार को राज्य में जंगल की आग के दो मामले रिपोर्ट हुए हैं। यह दोनों घटनाएं वन्यजीव क्षेत्र में हुई। इन घटनाओं में पौने दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है>