देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शीतकालीन यात्रा के सफल संचालन हेतु यात्रा में आने वाले पर्यटकों की हर संभव सहायता किए जाने के सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा/सहायता के लिए शीतकालीन पर्यटक सहायता बूथ स्थापित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 05/01/2025 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत नटराज चौक पर शीतकालीन चारधाम यात्रा हेतु स्थापित किये गए पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन को दौरान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, कोतवाली ऋषिकेश के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं स्थानीय व्यक्ति मौजूद रहे।
