
देहरादून
शहर कोतवाली में 16 वर्षीय किशोरी के गैंग रेप की कहानी झूठी निकली । पुलिस जांच में पता चला कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की बात कही गई वह निजी होटल के बेसमेंट में खुद गई थी। जहां पहुंचकर उसने खासी की दवाई की 4 बोतल गटक ली और अपनी हाथ की नस काट ली । बेसुध होने के बाद उसे दून मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां वह अपने बयान लगातार बदल रही थी।
पुलिस ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल थे जिसमें किशोरी अकेले घूमते हुए मौके पर पहुंची जहां उसने कफ सिरप की 4 बोतल पी कर इसके बाद हाथ की नस काटी और बेसुध हो गई मेडिकल कराया गया तो दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई मृत्यु के परिजनों ने पुलिस को लिखित में दिया कि पिछले डेढ़ साल से बेटी का मानसिक इलाज चल रहा है घटना के दिन उसका फिजिकल का पेपर अच्छा नहीं गया था इस वजह से यह कदम उठाया गया बेटी ने उसके साथ कोई भी गलत हरकत होने की जानकारी दी है।
एमएस डॉ. आरएस बिष्ट के मुताबिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। छात्रा पैनिक जैसी प्रतीत हो रही थी। जिस इलाज की छात्रा को जरूरत थी, उसे दिया गया है। परिजन अपनी मर्जी से बुधवार सुबह अस्पताल से उसे ले गए।