आज दिनाँक 08 जुलाई 2024 को एक स्थानीय कॉलर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि लालपुल, पटेल नगर के पास एक युवती नदी के तेज बहाव में बह गई है। उक्त सूचना पर सहस्त्रधारा से SI लक्ष्मी रावत के हमराह SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। SDRF टीम द्वारा लाल पुल से लेकर भारूवाला, मोथरोवाला से लेकर दुधली तक सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया गया परन्तु युवती का कुछ पता नही चल पाया। कल प्रातः पुनः सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा।युवती का नाम फिजा पुत्री स्व0 नहीम, उम्र-17 वर्ष, निवासी:- सत्तोवाली घाटी, देहरादून।
देहरादून में महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के पास नदी में बही युवती, SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन
