देहरादून

केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है!मंगलवार देर रात उन्होंने अन्तिम सांस ली! उनके निधन से केदार घाटी में शोक की लहर छा गयी है तथा भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है! उनकी की अंतिम शव यात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम इस प्रकार तय किये गए हैं!
जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
9:00 पिनाकल रेजीडेंसी राजपुर रोड देहरादून आवास पर श्रद्धांजलि।
10:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय बलवीर रोड देहरादून में श्रद्धांजलि।
4:00 बजे शांय : भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।
6:00 बजे: अगस्त्यमुनि आवास पर श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।
दिनांक: 11 जुलाई 2024
सुबह 7 बजे से 8 बजे तक: स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।
11:00 बजे: स्व० विधायक की अंतिम इच्छानुसार त्रिवेणी घाट विद्यापीठ गुप्तकाशी कालीमठ रोड में पार्थिव शरीर का विधिवत अंतिम संस्कार एवं पंच तत्व में विलीन!