देहरादून

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ/ अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 03.08.2024 को थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत सीवर प्लांट के पास मोथरोवाला से पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 52 अदद टेट्रा पैक मसालेदार अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरु कॉलोनी में मु०अ०स० -253/24 धारा 60 आबकारी अधि० के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
मनीष बलूनी पुत्र माधवानद बलूनी, निवासी दुर्गा मन्दिर, नई बस्ती मोथरोवाला, नेहरु कॉलोनी देहरादून उम्र- 20 वर्ष
*बरामदगी*
52 टेट्रा पैक देशी शराब
*पुलिस टीम*
01- हे०कानिo विद्या सागर
02- कानि0 विवेक राठी