देहरादून

सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी आवासीय विद्यालय में मंगलवार को विधिवत्त पूजन के साथ छात्रावास के कार्यक्रम शिलान्यास कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के करकमलों द्वारा शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। नरेंद्र डागा जी एवं उनकी धर्मपत्नी मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की बहनों द्वारा मां शारदे की सुंदर वंदना की प्रस्तुतीकरण के साथ हुआ। तत्पश्चात कर्नल कोठियाल तथा पृथ्वीकुल के मार्गदर्शन में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा भारतीय सेना के जवानों का अपने देश के लिए कर्तव्य एवं प्रेम को एक्ट के माध्यम से दर्शाया गया। मुख्यमंत्री जी के स्वागत में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ संघ का गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के भैया ध्रुव ने बनाया सुरेश सोनी जी व भैया सोनू मुंडा ने बनाया पुष्कर सिंह धामी जी का चित्र । भैया ध्रुव व सोनू मुंडा द्वारा बनाया स्केच माननीय मुख्यमंत्री व माननीय सुरेश सोनी जी को भेंट दिया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक श्री कैलाश मेलाना जी द्वारा पढ़ी गई विद्यालय आख्या । कार्यक्रम का समापन शान्ति मंत्र के साथ हुआ। कार्यक्रम में माननीय सुरेश सोनी जी(अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य आर एस एस), माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी, डॉ सुषमा अग्रवाल (बीपीसीएल इंडिपेंडेंट डायरेक्टर) , नरेंद्र डागा जी (अध्यक्ष वाइल्ड स्टोन ) , शिव कुमार जी( राष्ट्रीय संगठन मंत्री विज्ञान भारती) , डोमेश्वर साहू जी (क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश ) , नत्थीलाल बग्वांल जी (प्रदेश निरीक्षक ), मनोज रयाल जी (संकुल प्रमुख), सुरेंद्र मित्तल जी (अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति), सहदेव सिंह पुंडीर जी (विधायक सहसपुर) , सुनीत जी (चेयरपर्सन प्लेनेट स्कूल), अभिषेक जी व उनकी टीम , विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मेंदोला जी, समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक गण उपस्थित रहे महेंद्र भट्ट जी (प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ) शैलेंद्र जी माननीय( प्रांत प्रचारक उत्तराखंड) भुवन विक्रम डबराल जी( राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार )रमेश गढ़िया जी (राष्ट्रीय मंत्री उत्तराखंड सरकार ) भूपेश (उपाध्याय जी राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार) रामकृष्ण पटवारी जी (सदस्य गिरा ट्रस्ट) श्रीमती रितु पटवारी जी (निर्देशक आवादा ग्रुप) श्रीमती सुरेखा डंगवाल जी (कुलपति धुन विश्वविद्यालय), मनमोहन मैनाली जी (सि एस आर प्रमुख उत्तराखंड सरकार) श्रीमती किम्मी जी (सि एस आर सामान्यवक, बीपीसीएल) अमन बंसल जी (कुलपति देवभूमि विश्वविद्यालय), नरेंद्र डागा जी (उपाध्यक्ष माननीय प्रबंध समिति) सुरेंद्र मित्तल जी (अध्यक्ष माननीय प्रबंध समिति) श्रीमती श्वेता प्रताप रहतानी जी (कोषाध्यक्ष माननीय प्रबंध समिति) कैलाश मैलाना जी (प्रबंधक माननीय प्रबंध समिति) अंकित सुंदरियाल जी (प्रांत संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) करनाल अजय कोठियाल जी(सैनिक प्रकोष्ठ उत्तराखंड सरकार) संदीप महावर जी (जिला कार्यालय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विकासनगर) देवराज जी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विकास नगर । माननीय मुख्यमंत्री जी ने विद्या भारती प्रणाली को सर्वप्रथम शिक्षा प्रणाली बताया। उन्होंने विद्यालय की कक्षा 12वीं में 94% अंक प्राप्त करने वाली बहन सोनिया तथा कक्षा 10वी में 95% अंक प्राप्त करने वाली बहन भावना को विघालय का नाम रोशन करने हेतु शिल्द देकर सम्मानित किया। सुरेश सोनी जी पंचकोक्षित शिक्षा प्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने पंचपदीय शिक्षा के बारे में बताया
मंच संचालन करने वाले भैया भव्य ने जंगल से विद्यालय की ओर आने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करवाने हेतु मननीय मुख्यमंत्री जी से विनती की । माननीय मुख्यमंत्रि जी ने अपने भाषण में बच्चों को विद्यालय की ओर आने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करवाने का आश्वासन दिया।