देहरादून

उत्तराखंड वन विभाग की टीम ने मंगलवार को मुज्जफर नगर शहर के मल्हुपुरा स्थित एक घर में दबिश दी। आरोपी दबिश के दौरान अपने घर नहीं मिला, जिसके चलते टीम बैरंग लौट गई। दो गाड़ियों पर पुलिस के साथ पहुंची उत्तराखंड वन विभाग की टीम को देख मौहल्ले में अफरातफरी मच गई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला मल्हुपुरा निवासी एक व्यक्ति पर उत्तराखंड में सांप की तस्करी कर सांपों के जहर बेचने के मामले में उत्तराखंड वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी। सुबह 11 बजे उत्तराखंड पुलिस व वन विभाग की टीम ने सिविल लाइन थाने में आमद कराई। इसके बाद टीम मल्हुपुरा स्थित आरोपी के घर पहुंची।
