राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर संभागीय परिवहन कार्यालय देहरादून में रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन

देहरादून

राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संभागीय परिवहन कार्यालय देहरादून में रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री सनत कुमार सिंह, अपर परिवहन आयुक्त तथा विशिष्ट अतिथि श्री राजीव कुमार मेहरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त रहे।

कार्यक्रम में देहरादून संभाग के विभिन्न परिवहन कार्यालयों—विकासनगर, हरिद्वार, रुड़की, टिहरी, ऋषिकेश और देहरादून—के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।



उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान

रजत जयंती समारोह के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा वाहन व्यवस्था एवं अनुशासन बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा, सुगम परिवहन व्यवस्था और जनसहयोग के प्रति कर्मचारियों की निष्ठा को समर्पित था।



सड़क सुरक्षा एवं वाहन जनित प्रदूषण पर जागरूकता

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा तथा वाहन जनित प्रदूषण नियंत्रण पर भी विशेष चर्चा की गई।
श्री कमल कंडवाल द्वारा सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई, जिसमें सुरक्षित ड्राइविंग, वाहन फिटनेस, प्रदूषण नियंत्रण और यातायात अनुशासन के महत्व को विस्तार से बताया गया।



वरिष्ठ अधिकारियों के प्रभावशाली वक्तव्य

मुख्य अतिथि श्री सनत कुमार सिंह (अपर  परिवहन आयुक्त)

“परिवहन विभाग किसी भी राज्य की प्रगति की धड़कन है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आज यह देखकर गर्व होता है कि हमारे अधिकारी व कर्मचारी सड़क सुरक्षा, पारदर्शिता और तकनीकी सुधार में लगातार उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। आगामी वर्षों में हमारा लक्ष्य ‘सुरक्षित सड़कें—स्वच्छ परिवहन’ को एक मुहिम  बनाना है।”

विशिष्ट अतिथि श्री राजीव कुमार मेहरा (संयुक्त परिवहन आयुक्त)

“आज का दिन सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन और नई प्रतिबद्धता का दिवस है। विभाग का प्रत्येक कर्मचारी हमारी परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने की रीढ़ है। वाहन जनित प्रदूषण कम करना, ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देना और सड़क हादसों को रोकना हमारी प्राथमिकताएं हैं, जिन्हें हम मिलकर पूरा करेंगे।”

डॉ. अनीता चमौला (RTO Enforcement)

“सड़क सुरक्षा तभी संभव है जब जागरूकता जन-जन तक पहुंचे। Enforcement टीम निरंतर फील्ड में रहकर नियमों का पालन सुनिश्चित कर रही है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई। उनकी मेहनत ही विभाग की साख को मजबूत बनाती है।”

श्री संदीप सैनी (RTO Administration)

“प्रशासनिक व्यवस्था और बेहतर सेवा प्रदान करना हमारा सर्वोच्च दायित्व है। आज की युवा पीढ़ी को सुरक्षित ड्राइविंग और प्रदूषण मुक्त परिवहन के लिए जागरूक करना समय की आवश्यकता है। विभाग भविष्य में और अधिक पारदर्शी एवं जनहितकारी सेवाएं प्रदान करेगा।”



उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
ARTO – रश्मि पंत, एल्विन रॉक्सी, अनुल नेगी, मनीष तिवारी, चक्रपाणि मिश्रा, कृष्णा पलाड़िया, निखिल शर्मा, नेहा झा, राजेन्द्र विराटिया
परिवहन कर अधिकारी – प्रज्ञा पंत, अनुराधा पंत, एम. डी. पापनोई, श्वेता रौथान, एम. एस. नेगी
साथ ही एन्फोर्समेंट और कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



समापन

रजत जयंती समारोह ने परिवहन विभाग के 25 वर्ष के सफर को एक नई ऊर्जा और नई दिशा प्रदान की। कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित परिवहन व्यवस्था को आगे बढ़ाना तथा जनता के प्रति विभाग की सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *