देहरादून
उत्तराखंड के रुड़की में लव ट्राएंगल का दिल दहलाने का मामला सामने आया है । इंस्ट्राग्राम में आशु नामक व्यक्ति से बातचीत के बाद मंगेतर ने प्रेमिका के प्रेमी को मौत की घाट उतार दिया । जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है । पुलिस के मुताबिक मृतक आशु को पहले नशीला पदार्थ खिलाया गया उसके बाद मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर उसका गला काट दिया।भाई की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज है।

खौफनाक हत्याकांड
गंगनहर कोतवाली में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रामपुर डांडी गांव निवासी आशु उर्फ आस मोहम्मद 26 अक्तूबर की शाम को घर से लापता हो गया था। वह अपना मोबाइल साथ लेकर बाहर गया था। उसी दिन रात को करीब साढ़े 11 बजे उसके फोन पर घंटी गई, इसके बाद फोन स्वीच ऑफ हो गया था। अगले दिन आशु का शव शिवाला मंदिर के पीछे गन्ने के खेत में मिला था। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था। जांच में पता चला था कि आशु को रविवार रात को गांव के ही इंतजार उर्फ अस्तग ने इंस्टाग्राम पर फोन कर बुलाया था। आशु और इंतजार दोस्त भी थे। कॉल के बाद से आशु लापता था।
इसी के कारण पुलिस को इंतजार पर संदेह था। इंतजार पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी, एसएसआई दीप कुमार और उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट आदि टीम बनाकर उसकी तलाश की। रेलवे स्टेशन के समीप से बुधवार को सुबह इंतजार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ करने पर उसने आशु की हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि आशु की प्रेमिका से उसका रिश्ता हो गया था। लेकिन उसे संदेह था कि आशु अभी भी उसकी मंगेतर के संपर्क में है। इसी के चलते उसने आशु को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। बहाने से उसने आशु को बुलाया और नशीला पदार्थ दिया। फिर आशु का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। बाद में दोनों आरोपियों ने आशु का गला भी रेत दिया।
