उत्तराखंड में एक विवाह बना चर्चाओं का विषय , क्या रहा खास जानिए

कर्णप्रयाग

उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग में एक अनोखी शादी चर्चाओं का विषय बना हुआ है । शादी में मुख्य बारातियों के रूप में शामिल किए गए 40 अनाथ और गरीब बच्चों को गरम और कंबल भी दान किए गए।

इस दौरान शादियों के सीजन चल रहे हैं और ऐसे में लोग शादियों में करोड़ों रुपए खर्च करने से पीछे नहीं हट रहे है । लेकिन करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी शादी में बेवजह पैसे खर्च होते हैं। लेकिन एक पहल कर्णप्रयाग के 2 परिवारों ने की है । जिसकी देश भर चर्चा की जा रही है ।दरअसल, यहां एक शादी समारोह में 40 गरीब बच्चों को मुख्य बराती बनाया गया।इन मुख्य बरातियों को तोहफे में गर्म कपड़े दिए गए। साथ ही बरात पहुंचने पर सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। इस बरात की पूरे नगर में चर्चा है। कर्णप्रयाग के उद्यमी रामकृष्ण भट्ट और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट के भतीजे अंशुल भट्ट की शादी 10-11 दिसंबर को आयोजित हुई। सभी परिवारजनों ने निर्णय लिया कि शादी में गरीब बच्चों को मुख्य बाराती बनाया जाए।

इसके बाद अखिल भारतीय सेवा अभियान (एमफॉर सेवा) हॉस्टल के 40 बच्चों को शादी में मुख्य बाराती के लिए न्यौता दिया गया और ट्रैक सूट बांटे। बरात पहुंचने पर सभी बच्चों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *