हरिद्वार

चाइनीज मांझे से रामपुरी मुजफ्फरनगर निवासी अशोक (46) की हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में मौत हो गई है। दरअसल अशोक हरिद्वार के जगजीतपुर में किराए के मकान में रहता था । वह हाइड्रो मशीन चलाने का कार्य करता था । बुधवार को वह बाइक से जगजीतपुर में पहुंचते ही अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में आकर फंस गया और मांझे से उसकी सांस की नली कट गई। वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे एक स्थानीय अस्पताल में भिजवाया। जहां उसके इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
डीएम ने दिए निर्देश

हरिद्वार में मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने का क्रेज रहता है। जिसको देखते हुए हर उम्र का व्यक्ति पतंग उड़ाने को लेकर उत्साहित रहता है जिसके चलते मांझे और पतंग की दुकानें अत्यधिक हरिद्वार में खुल जाती है। ग्राहकों को रिझाने के लिए यह दुकान प्रतिबंधित चाइनीस मांझे को भी बेचना शुरू कर देती है। लेकिन चाइनीज मांझे से एक युवक की मौत होने के बाद अब प्रशासन नींद से जाग उठा है और पूर्ण रूप से चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है वहीं पुलिस भी लगातार ऐसी दुकानों पर छापेमारी करके चाइनीस मांझे को नष्ट करने का कार्य कर रही है।