हरिद्वार

हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर स्थित विशाल ऑप्टिकल्स में सोमवार को दिन में दिल्ली के पटियाला सेशन कोर्ट के आदेश पर छापेमारी की गई ।जिसमें लाखों रुपए के चश्मा को जप्त किया गया । मामले के अनुसार इस दुकान पर आरोप है कि यहां पर देश की प्रसिद्ध कंपनी रेय बैन के नकली चश्मा बेचे जा रहे थे । इसके बाद सेशन कोर्ट के आदेश पर अधिवक्ता विकास कुमार समेत टीम द्वारा हरिद्वार कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई ।जिसके बाद मौके में पहुंचकर टीम ने छापेमारी की ।सूत्रों के अनुसार करीब 12 से 15 लाख के चश्मे इस दौरान टीम अपने साथ सीज करके ले गई।
हरिद्वार के प्रसिद्ध विशाल ऑप्टिकल्स पर कार्रवाई होने पर दुकान के पास अफरा तफरी का माहौल मच गया। दुकान के मालिक सत्ताधारी सरकार के एक जिला स्तरीय नेता है जो अपने सामाजिक कार्य के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों में लगातार अपनी छाप छोड़ रहे थे। सूत्र के अनुसार आगामी निकाय चुनाव में हरिद्वार से मेयर का चुनाव भी लड़ने के इच्छुक थे ।लेकिन इस कार्रवाई ने कहीं ना कहीं उन्हें एक बड़ा झटका दिया है । अब देखना होगा क्या उन पर लगे आरोपों में कितनी सच्चाई है। लेकिन इस खबर से हरिद्वार के व्यापारियों में भय और कहीं ना कहीं राजनेतिक गलियारों में एक चिंता का विषय बना हुआ है।