रुद्रप्रयाग
मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मधु गंगा पर अस्थायी पुल के नदी के वेग में समाने के कारण मदमहेश्वर धाम में फसे तीर्थ यात्रियों को हेलीकॉप्टर के जरिये रासी गाँव पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ! रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी डा0 सौरभ गहरवार मौके के लिए रवाना हो चुके है । एसडीआरएफ की मदद से श्रद्धालुओ का किया जा रहा है रेस्क्यू ।