उधमसिंह नगर

ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना पुलभट्टा में एएसआई सुरेश पसबोला थे तैनात, आज सुबह करंट लगा था। सुबह नहाने से पहले जूते धोकर सोलर पैनल के खंबे से संटी दीवार पर रखने जा रहे थे, इस दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आये थे
।करंट लगने के बाद एडीशनल सब इंस्पेक्टर को करंट लगने के बाद निजी अस्पताल ले जाया गया था । निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।मृतक 40 वर्षीय सुरेश पसबोला मूलरुप से है पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले, एक साल पहले उनकी तैनाती हेड कांस्टेबल के रुप में हुई थी,,,प्रोन्नत होकर एएसआई के पद पर थे तैनात, पुलभट्टा थाने की बैरक में ही रहते थे।