देहरादून

उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी में बार मालिकों को गुंडा गर्दी देखने को मिल रही है । ऐसे ही मामला देहरादून के राजपुर रोड डाइवर्जन का है। जहां बॉडीगार्ड के साथ बार संचालक ने 2 लोगों को पीट पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया । अब दून पुलिस ने कारवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है। तरुण वासन निवासी रेस कोर्स देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी कि मसूरी डायवर्जन स्थित एक बार के पास बार स्वामी व उसके बाउंसरो से गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में उनके द्वारा वादी तथा उनके भाई के साथ गाली गालौच करते हुए मारपीट की गई, जिसमें उन दोनो को काफी चोटें आई हैं। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल मु0अ0सं0- 163/25 धारा- 117(2)/127(2)/131/351(2)/352 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पंजीकृत अभियोग में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मोहित पुत्र जगजीत नि0: पिलखनी, थाना – नकुड, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष
2- रवि पुत्र भुलन सिंह नि0- पिलखनी, थाना- नकुड, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 41 वर्ष
3- आजम पुत्र इमरान नि0: खानपुर, थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल पता आईटी पार्क, देहरादून उम्र 32 वर्ष
4- उदय पुत्र शिवपाल नि0: ग्राम पिपली, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल – जाखन, राजपुर, उम्र 25 वर्ष
