खटीमा

जिन दंपति की यूट्यूब न्यूज चैनल और आर.टी.आई वाले पत्रकार के तौर पर खटीमा शहर में सम्मान था । वह लोगों को हनी ट्रैप में फसाने वाला गिरोह निकला । खटीमा शहर के पुजारी की शिकायत पर दोनों दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले के अनुसार वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा, बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासीगण शिव कालौनी खटीमा थाना द्वारा वादी को पूजा पाठ के लिये अपने घर पर बुलाया तथा दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया ।जिससे वह बेहोश हो गये। दोनों पति पत्नी द्वारा उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाई गई और उनकी फोटो व वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी देने लगे और उनसे 2,57000 रुपए एक मोबाइल फोन अब तक ले चुके हैं। इनके उत्पीड़न से वह काफी परेशान हो गया है ये लोग बार-बार वीडियो, फोटो वाययल करने की धमकी दे रहे थे तथा ओर पैसों की माँग कर रहे हैं। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जिसके बाद पीड़ित ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।