आबकारी आयुक्त ने काशीपुर में स्थित मैसर्स आई०जी०एल० की डिस्टलरी एवं बॉटलिंग प्लांट का किया औचक निरीक्षण

Udham Singh Nagar

आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने  जनपद उधमसिंहनगर (काशीपुर) में स्थित मैसर्स आई०जी०एल०, काशीपुर की डिस्टलरी एवं बॉटलिंग प्लांट का औचक निरीक्षण करते हुये, उत्पादन, वितरण, आपूर्ति एवं विभागीय कार्य कुशलता के सम्बन्ध में मैसर्स आई०जी०एल० के प्रबन्धन से चर्चा की गयी कि प्रदेश आबकारी राजस्व वृद्धि एवं औद्योगिक प्रगति हेतु विकसित उत्तराखण्ड 2047 हेतु आबकारी विभाग से सम्बन्धित उद्योगों की प्रगति के सम्भावित संकेतकों के अनुरूप रूप रेखा तैयार किये जाने हेतु मैसर्स आई०जी०एल० का सुझाव औद्योगिक प्रगति एवं राजस्व संवर्द्धन हेतु महत्वपूर्ण है।

आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने उक्त के सम्बन्ध में  आशोक सिंघल ई०डी०, मैसर्स आई०जी०एल० व श्री सुमित कपिला से औद्योगिक इकाई की कठिनाईयों पर विस्तृत चर्चा की। आबकारी आयुक्त के साथ प्रभारी निरीक्षक, मैसर्स आई०जी०एल० श्रीमती दीप्ती एवं अन्य आबकारी स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड आबकारी विभाग का फोकस राज्य को उपभोक्ता से उत्पादक एवं निर्यातक राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु आबकारी नीति में महत्वपूर्ण प्राविधान किये है। इसका परिणाम यह रहा है कि जनपद हरिद्वार, उधमसिंहनगर एवं देहरादून में मदिरा एवं अल्कोहल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण इकाईयों की स्थापना हुई है जो कि राज्य की औद्योगिक एवं आर्थिक समृद्धि के लिये महत्वपूर्ण कदम है। जनपद हरिद्वार में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का बॉटलिंग प्लान्ट की स्थापना पूर्ण की जा चुकी है जिसे मैसर्स राजस्थान लिकर प्रा०लि० द्वारा स्थापित किया गया है जो कि शीघ्र ही उत्पादन शुरू करने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *