हरिद्वार
अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी के पर्यवेक्षण में जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशनो व ट्रेनों मे जीआरपी आरपीएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम द्वारा यात्रियों को नशे व ड्रग्स के दुष्प्रभावो के बारे मे अवगत कराया व नशामुक्त भारत बनाने, नशे को स्वयं से और समाज से समाप्त करने की प्रतिज्ञा ली गयी।
इसके अतिरिक्त नशीले पदार्थों के सेवन/तस्करी से होने वाली हानि और इनसे शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया गया, ताकि भविष्य में युवा वर्ग को नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके और नागरिकों की समाज के निर्माण और राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका हो सके।

