देहरादून

जौनसार बावर की पारंपरिक पोशाक गाघरा झगा और डांटू पहन कर जब कुछ दिन पहले जौनसार की रहने वाली प्रियंका चौहान देहरादून के सेंट्रियों मॉल और घंटाघर में घूमती नजर आई तो लोगो के हाव भाव देखने लायक थे यहां तक कि मॉल में घूमने और शॉपिंग करने आई बहुत सी महिलाओं ने न सिर्फ उनके पोशाक की तारीफ की बल्कि ये जानने की भी कोशिश की
की आखिर ये खूबसूरत पोशाक है कहां की तब उनके साथ मौजूद उनके सह कलाकार अमित चौहान ने उन्हें जौनसार के इस परिधान के बारे में बताया अमित और प्रियंका एक जौनसारी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के लिए अपनी पारंपरिक पोशाक में देहरादून पहुंचे थे उनकी बनाई उस video reel ko जब सोशल मीडिया पर डाला गया तो करोड़ो लोगो ने उसे न सिर्फ लाइक किया बल्कि अपनी एक सकारात्मक प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर कमेंट के रूप में दी
आज जब उनकी शॉर्ट फिल्म रिलीज हुई तो चंद घंटों में वो youtube channel pahadi 420 par हजारों की तादाद में देखी गई
जिसके बाद दोनो कलाकार जब सुबह चकराता पहुंचे तो लोगो की भीड़ उन्हे देखने इस कदर उमड़ पड़ी की पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने आना पड़ा आप देख देख सकते है तस्वीरों में की कैसे जौनसार बावर के लोग अपने इन कलाकारों पर अपना प्यार लूटा रहे है
जनजातीय क्षेत्र की इस बेहद खूबसूरत पोशाक को देश विदेश तक पहुंचाने के लिए इन कलाकारों की जितनी तारीफ की जाय उतनी कम है
