DEHRADUN
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल से कराने की तैयारी है। अगर इस दिन किसी वजह से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो पाए तो अगले दिन से इसे शुरू करा दिया जाएगा।वहीं, मंडलायुक्त पांच अप्रैल को चारधाम यात्रा तैयारी की व्यवस्थाओं को परखेंगे। यात्रा से सीधे जुड़े और अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल से कराने की तैयारी है। इसे जरूरत के आधार पर एक दिन आगे खिसकाया जा सकता है। वहीं, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय पांच अप्रैल को यात्रा ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। पांच फरवरी को यात्रा को लेकर शुरूआती बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों की समीक्षा होगी। पांच फरवरी की बैठक में मंडलायुक्त ने पंद्रह अप्रैल तक यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।
बैठक में यात्रा से जुड़े सीधे जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में केवल अधिकारी शामिल रहेंगे। पिछली बैठक में तीर्थ पुरोहित, परिवहन कारोबारी भी बुलाए गए हैं। पुरोहितों और अन्य संस्थाओं के साथ संबंधित जिलों के अधिकारी बैठक करेंगे।
