देहरादून

मोहर्रम के पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद के नगर व देहात क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानो पर थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, पीस कमेटी के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्टी आयोजित की गई। गोष्टी के दौरान उपस्थित लोगो से आगामी मोहर्रम के पर्व के दौरान सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई तथा पूर्व में पर्व के दौरान हुए विवादों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी, साथ ही आगामी पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर मनाने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त कोई उल्लेखनीय प्रकरण प्रकाश में आने पर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को देने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किसी भी भड़काऊ पोस्टों एवं अफवाओं पर ध्यान न देने तथा स्वयं भी ऐसे प्रकरणों में किसी भी प्रकार की पोस्ट अथवा टिप्पणी करने से बचने हेतु बताया गया।