तीर्थयात्री सेल्फी लेने से बचें…GMVN मैसेज भेजकर कर रहा अलर्ट, पढ़ें क्या करें और ना करें

Dehradun

उत्तराखंड की पहाड़ियों, नदियों व सड़क किनारे सेल्फी लेते हुई कई घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) पर्यटकों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज सतर्क कर रहा है। मैसेज उन लोगों तक पहुंच रहा है, जो ऑनलाइन माध्यम से जीएमवीएन के होटल व गेस्ट हाउस बुक कर रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण मैसेज यात्रा के दौरान सेल्फी लेने से बचना है।

जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया, पहली बार निगम की ओर से उन सभी तीर्थयात्रियों को व्यक्तिगत मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिन्होंने चारधाम यात्रा के लिए गेस्ट हाउस व होटल बुक कराए हैं। हमारा मकसद तीर्थयात्रियों को ठहरने व खाने की बेहतर सुविधा देने के साथ सरल व सफल यात्रा बनाना है।

क्या करें

  • यात्रा से पहले ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से करें पंजीकरण।
  • यात्रा के दौरान यात्रा परमिट, पहचान पत्र और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखें।
  • यात्रा शुरू करने से पहले अपने स्वास्थ्य की कराएं जांच।
  • यात्रा के दौरान जरूरी दवाइयां रखें साथ।
  • गर्म कपड़े रखने के साथ अन्य जरूरी सामान भी रखें।
  • यात्रा के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें।
  • कूड़ा कूड़ेदान में डाले।
  • नियमित रूप से पानी व खाने का सेवन करते रहें।
  • स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें।
  • मंदिर परिसर में सभ्य एवं शालीन माहौल बनाए रखें।

क्या न करें

  • पहाड़, नदी किनारे व सड़क किनारे सेल्फी लेने से बचें।
  • यात्रा के दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
  • खुले में कूड़ा फेंकने से बचें।
  • वन्यजीव को परेशान न करें।
  • नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचें।
  • वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं।
  • यात्रा के दौरान प्रकृति का रखें ध्यान, पर्यावरण को न पहुंचाए नुकसान
  • सीधी सड़क का प्रयोग करें, शॉर्टकट लेने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *