देहरादून

उत्तराखण्ड जन समर्थन पार्टी द्वारा पार्टी की साधारण सभा व पनकार वार्ता का आज रविवार दिनांक 11 मई 2025 को उत्तराखण्ड प्रेस क्लब परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी पत्रकार साथियों का हार्दिक अभिनन्दन है।
साधारण सभा व पत्रकार वार्ता का आयोजन जन साधारण को आपके माध्यम से अवगत कराना है कि पार्टी का पंजीकरण भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली में दिनांक 22 फरवरी 2024 व राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड में दिनांक 11 अप्रैल 2025 को हो गया है।
उत्तराखण्ड जन सर्मथन पार्टी के गठन का उद्देश्य उत्तराखण्ड की जनता की आवाज बनकर जनता की मानवीय सेवाभाव से समस्याओं का निराकरण एवं स्वस्थ वातावरण बनाना है। पार्टी उत्तराखण्ड में जमीनी स्तर पर कार्य करेगी तथा अनिवार्य शिक्षा. स्वास्थ, सडक, जल, जगंल, जमीन, महिला सम्मान, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, युवा वर्ग एवं कमजोर वर्ग में आत्मविस्वास जगाना, स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना,
पार्टी यह अपील एवं आशा करती है कि युवा वर्ग एवं कमजोर वर्ग, महिला वर्ग पार्टी से जुडकर गाँव, ब्लॉक, तहसील, जिला, एवं प्रदेश स्तर पर सगंठन को मजबूत करेगें ।
पार्टी की साधारण सभा व पत्रकार वार्ता में केन्द्रिय अध्यक्ष धन सिहं नेगी, उपाध्यक्ष शोभा जुयाल, मुख्य महासचिव अनिल जुयाल, कोषाध्यक्ष सतीश रावत, मीडिया प्रभारी रेनू सेमवाल, पार्टी प्रभारी अंशी नेगी, सचिव निर्मला चन्द्र, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सरोजनी अधिकारी, पार्टी सलाहकार पूजा रौतेला, नदंन दानू, कार्यालय सचिव शिवेंद्र पंवार नरेद्र सिहं रावत, संध्या डबराल, अनुराधा डबराल, आदि उपस्थित थे ।