देहरादून
पुलिस विभाग में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। चतुर्थ श्रेणी की महिला ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है कि पुलिस विभाग में तैनात एक अधिकारी ने उसका शोषण किया है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है ।
पुलिस महानिदेशक सहित कई उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन उनकी शिकायत का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए या उन्हें इच्छामृत्यु दिया जाए।
पत्र के अंत में महिला ने कही यह बात
मेरे द्वारा लगाए गए आरोपों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाई जाए, एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाय एवं मुझे एवं मेरे पुत्र को तत्काल प्रभाव से प्रभावी सुरक्षा प्रदान की जाए, यदि उपरोक्त दोनों बातें प्रशासनिक एवं न्यायिक व्यवस्था हेतु संभव न हों, तो मुझे एवं मेरे पुत्र को इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने की कृपा की जाए, ताकि हम इस अपमानजनक एवं पीड़ादायक जीवन से मुक्ति पा सकें।
“मेरे लिए मृत्यु अब एक कायरता नहीं, बल्कि गरिमा की अंतिम अभिव्यक्ति है।”