हरिद्वार
हरिद्वार में एक यूट्यूब को मुफ्त की बियर बांटने महंगी पड़ गई। चंद लाइक्स और कमेंट के लिए आजकल युवा सोशल मीडिया में अजीबोगरीब हरकत करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही मामला हरिद्वार धर्मनगर में देखने को मिला जहां अंकुर चौधरी नामक युवक ने सोशल मीडिया में अपनी धाक जमाने के लिए हरिद्वार में मुफ्त की बियर बंटनी शुरू कर दी। आस्था को जब चोट पहुंची जब युवक ने गंगा किनारे बियर की बोतल रख दी जिसके बाद नाराज पुरोहितों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इसके बाद सिडकुल थाना हरिद्वार ने चालान की प्रक्रिया करते हुए युवक से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मंगाई।